बांका, मई 3 -- बौंसी, निज संवाददाता। मंदार पर्वत के तराई में अवस्थित पवित्र पापहरिणी सरोवर में श्रद्धालु महिलाओं ने कलश में जल भरकर सबलपुर के लिए प्रस्थान किया। भागवत कथा का सबलपुर में हो रहा है। कथा में यजमान के तौर पर आयोजन विजय कुमार सिंह और ललिता सिंह के द्वारा किया जा रहा है जिसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचिका किशोरी जी द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है। तो दूसरी तरफ बौसी नगर पंचायत के मीना बाजार कॉलोनी में आयोजित भागवत कथा को लेकर शुक्रवार को पापहरिणी सरोवर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। महिलाओं ने पारंपरिक वस्त्र पहन कर कलश में जल भरकर पापहरनी से मीना बाजार के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान यजमान बने बमबम सिंह सपत्नीक एवं अनंत सिंह सहित अन्य चल रहे थे। इस दौरान जय सिंह, राजू सिंह सहित अन्य चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...