भागलपुर, अप्रैल 25 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के भीखनपुर पंचायत अंतर्गत उत्तरी टोला भीखनपुर गांव में गुरुवार की रात में करंट लगने से एक युवक मूर्छित हो गया। परिजनों ने बताया कि गांव के शुभम कुमार अपने घर के बिजली के बोर्ड में तार जोड़ रहे थे। अचानक एक विद्युत प्रवाहित तार उनके गले के पास सट गया तथा उनके शरीर में करंट प्रवाहित होने लगा तथा वह मूर्छित होकर गिर गए। परिजनों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया। डॉक्टर ने युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...