भागलपुर, सितम्बर 19 -- बांका। धोरैया प्रखंड के जाखा गांव निवासी लालमोहन यादव (40) की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वह भैंस चराकर लौट रहे थे तभी सामने से आ रहे ऑटो ने जोरदार धक्का मार दिया। गंभीर हालत में उन्हें पहले धोरैया अस्पताल और फिर मायागंज रेफर किया गया। परिजन इलाज के लिए गोड्डा ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...