भागलपुर, सितम्बर 10 -- बांका। आनंदपुर थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में ड्रोन संचालक के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष ने ड्रोन संचालन के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करने और आवश्यक सावधानियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि ड्रोन का इस्तेमाल न सिर्फ अपराध नियंत्रण में सहायक है, बल्कि आपदा प्रबंधन, निगरानी और ग्रामीण इलाकों में हो रही गतिविधियों की सटीक जानकारी जुटाने में भी कारगर साबित होता है। बैठक में उपस्थित संचालकों को साफ निर्देश दिया गया कि ड्रोन उड़ाते समय निर्धारित ऊंचाई, अनुमति और तकनीकी मानकों का पालन अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि ड्रोन संचालन के दौरान आस-पास के लोगों को सतर्क करना जरूरी है ताकि दुर्घटना की संभावना को रो...