भागलपुर, नवम्बर 10 -- बांका। आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चुनाव प्रचार का शोर आज शाम थम जाएगा। इसके पूर्व प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने घर-घर जाकर वोट मांगने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। क्षेत्र के शहरी इलाकों से लेकर गांव-टोले तक चुनावी माहौल चरम पर पहुंच चुका है। प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए मतदाताओं को विकास, रोजगार, सड़क, शिक्षा और स्थानीय मुद्दों से जोड़कर सहमति लेने का प्रयास कर रहे हैं। प्रचार के आखिरी दिन बड़े नेताओं की जनसभाओं, रोड शो और पदयात्राओं का दौर भी देखने को मिला। कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क अभियान जारी रहा। आज शाम प्रचार बंद होते ही प्रत्याशी और दल अब सूक्ष्म स्तर पर सोशल और व्यक्तिगत संपर्क रणनीति अपनाएंगे। प्रशासन ने भी मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को...