बांका, फरवरी 28 -- बांका, एक संवाददाता। गुरूवार को डीएम अंशुल कुमार के द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम दीदी की रसोई (जीविका) का निरीक्षण किया गया जिसमें मरीजो के परिजनों एवं आमजनों को गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं मीनू के अनुसार भोजन न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही देखा गया कि बहुत कम संख्या में आमजनों को नास्ते एवं भोजन कि सुविधा दी जा रही है जिस पर खेद व्यक्त करते हुए दीदी की रसोई (जीविका) के संचालक को निर्देश दिया गया कि आज से ही परिजनों/आमजनों के लिए मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण नास्ता, चाय, भोजन कि पूर्ण व्यवस्था के साथ- साथ अस्पताल परिसर, वाहय विभाग एवं इंडोर विभाग में जा कर भी सुविधा देने का निर्देश दिया गया। डीएम ने विशेष नवजात शिशु इकाई (एसएनसीयू) का निरिक्षण किया जिसमे भर्ती नवजात शिशु एवं म...