बांका, अप्रैल 24 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के डुमरिया बालू घाट से कटोरिया पुलिस ने मंगलवार रात अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। हालांकि मौके से चालक भागने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार डूमरिया नदी घाट से अवैध बालू उत्खनन की गुप्त सूचना थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय को मिली। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने सदलबल के साथ छापेमारी की। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी को देख अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को छोड़कर चालक भाग गया। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर अवैध बालू निषेध अधिनियम के तहत थाना में मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...