बांका, मई 15 -- बांका, एक संवाददाता। डीएम व एसपी के निर्देश पर जिला अंतर्गत विभिन्न थानाक्षेत्र में बालू के अवैध खनन/परिवहन/भण्डारण पर रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाई गई। छापेमारी दल के रूप मे जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन, खान निरिक्षक, बांका, सम्बंधित थानाध्यक्ष तथा भारी संख्या मे सशस्त्र पुलिस बल मौजूद रहे.। छापेमारी के क्रम मे अमरपुर एवं रजौन थानाक्षेत्र मे चानन नदी के प्रतिबंधित बालूघाट से 2 ट्रैक्टर, 1 पिकअप को अवैध बालू के साथ जप्त कर प्राथमिकी अंकित करायी गयी है। उक्त कार्यवाई से अवैधकर्ताओं मे हड़कंप मचा हुआ है। विदित है की जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 मे अवैध खनन/ परिवहन/भण्डारण पर कुल 1110 छापमारी करते हुए कुल 245 प्राथमिकी दर्ज की गयी है, 432 वाहन जप्त की गयी है एवं दंड मद मे कुल 4.26 करोड़ रूपये राजस्व की वसूली की गयी है। छापे...