भागलपुर, सितम्बर 23 -- बांका। अमरपुर नगर पंचायत में प्रशासनिक स्तर पर बदलाव हुआ है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) को बदलते हुए कटोरिया नगर पंचायत के ईओ को अमरपुर का प्रभार सौंपा गया है। इससे स्थानीय स्तर पर नगर पंचायत की कार्यशैली में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है। नगरवासियों का कहना है कि अब अधूरे कार्यों के पूरे होने की संभावना बढ़ जाएगी। वहीं, पूर्व ईओ की कार्यशैली पर सवाल उठते रहे थे। नए ईओ को स्वच्छता, जल निकासी और प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं पर फोकस करने की चुनौती होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...