भागलपुर, सितम्बर 16 -- बांका। बेलहर थाना क्षेत्र से अपहृत दो लड़कियों को पुलिस ने मंगलवार को सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लड़कियों को सुरक्षित बरामद किया गया। परिजनों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...