भागलपुर, दिसम्बर 2 -- बौंसी। बाजार एवं मुख्य मार्गों पर बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने आज विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर ली है। कई दिनों से व्यापारियों और राहगीरों की शिकायत थी कि दुकानों द्वारा सड़क पर अतिरिक्त कब्जा कर लेने से जाम की समस्या बढ़ गई है। प्रखंड प्रशासन ने पूर्व सूचना जारी करते हुए सभी दुकानदारों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। आज टीम में अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, नगर पंचायत कर्मी एवं पुलिस बल शामिल रहेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेला, खोमचा एवं सामानों को भी हटाया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे बाजार...