भागलपुर, अक्टूबर 8 -- बांका। चांदपुर गांव में मंगलवार की देर रात एक किशोरी को सांप ने डंस लिया। परिजनों ने तुरंत उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में इस समय सांप निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं, लेकिन स्वास्थ्य सुविधा सीमित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...