भागलपुर, नवम्बर 27 -- बौसी। बौसी में प्रसिद्ध बौसी मेला की तैयारियां इस सप्ताह से तेज हो गई हैं। प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और यातायात नियंत्रण को लेकर अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। मेला क्षेत्र में अस्थायी दुकान लगाने, पानी की व्यवस्था करने और एलईडी लाइट लगवाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं स्थानीय दुकानदारों और मेला समिति के सदस्यों के साथ बैठकों का दौर जारी है। प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहने वाला यह मेला धार्मिक व सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। तैयारी आरंभ होने से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...