भागलपुर, सितम्बर 28 -- बांका। शंभूगंज बाजार के वैष्णवी दुर्गा मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों के चलते भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। सुबह दुर्गा सप्तशती पाठ और संध्याकालीन श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर परिसर में दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहती है। आयोजकों ने बताया कि पूजा के अवसर पर भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग दर्शन और कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...