भागलपुर, सितम्बर 21 -- बांका। शंभूगंज हाईस्कूल खेल मैदान परिसर में रविवार को आयोजित एनडीए की बैठक में बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज सहित कई मंत्री व वरीय नेता शामिल होंगे। इस बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक की तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोजन स्थल पर मंच और पंडाल बनाए गए हैं। बैठक में संगठन को और मजबूत करने के साथ आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। पार्टी नेताओं का मानना है कि इस बैठक से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा और संगठन को मजबूती मिलेगी। इधर, ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। बैठक को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता लगातार जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...