अररिया, दिसम्बर 9 -- बांका। शंभूगंज बाजार में प्रतिदिन शाम के समय जाम की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। बाजार के संकरे सड़क मार्ग और दोनों ओर अनियंत्रित ढंग से खड़ी गाड़ियों के कारण राहगीरों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल बंद होने के समय तथा बाजार के व्यस्त घंटों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है। जाम से दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है और ग्राहक असुविधा के कारण खरीदारी करने में हिचकिचा रहे हैं। कई दुकानदारों ने बताया कि जाम के कारण सामान की आवाजाही भी बाधित होती है। स्थानीय लोगों ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने और पुलिस की नियमित तैनाती की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय पर समाधान नहीं हुआ, तो समस्या और विकराल हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...