भागलपुर, नवम्बर 27 -- बेलहर। नवनिर्वाचित विधायक मनोज यादव का गुरुवार को आनंदपुर थाना क्षेत्र के भैरोगंज बाजार स्थित जदयू कार्यालय में भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में एनडीए कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी। विधायक मनोज यादव ने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बेलहर के विकास को गति देना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली व्यवस्था के सुधार को लेकर ठोस कदम उठाने की बात कही। समारोह में कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...