अररिया, जनवरी 13 -- बांका। निज संवाददाता सुईया थाना क्षेत्र के बरगुनियां गांव में उत्पाद विभाग कटोरिया और सुईया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में विदेशी शराब लदी एक कार को जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। जब्त वाहन की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस फरार चालक की पहचान में जुटी है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अधिकारियों ने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...