अररिया, सितम्बर 30 -- बांका। बांका जिले के चान्दन रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को एक युवक ने ट्रेन के इंजन पर कूदकर आत्महत्या कर ली थी। देर रात उसकी पहचान सिलजोरी गांव निवासी कालेश्वर राय के 32 वर्षीय पुत्र संजय राय के रूप में हुई। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...