भागलपुर, नवम्बर 13 -- बांका। विधानसभा चुनाव के बाद अब मतगणना को लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थक पूरी तैयारी में जुट गए हैं। जिले के सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना केंद्रों के बाहर रणनीति बना रहे हैं। समर्थकों में उत्साह और जोश देखा जा रहा है। कई प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और पहले से ही मिठाई एवं आतिशबाजी का ऑर्डर दे चुके हैं। मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन सतर्क है। पुलिस बलों की तैनाती और पास जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...