भागलपुर, नवम्बर 13 -- बौसी। नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। मुख्य सड़कों, गलियों और बाजारों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं जिससे स्थानीय लोगों को दुर्गंध और संक्रमण की समस्या झेलनी पड़ रही है। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से नियमित सफाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी है। वार्ड नंबर 3, 5 और 7 में स्थिति सबसे अधिक खराब बताई जा रही है। दुकानदारों ने बताया कि शिकायत करने के बाद भी सफाई कर्मी समय पर नहीं पहुंचते। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...