भागलपुर, नवम्बर 7 -- बांका। कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के बौसी प्रखंड में पड़रिया मैदान पर आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और सांसद व कलाकार मनोज तिवारी की संयुक्त सभा आयोजित की जाएगी। सभा को लेकर क्षेत्र में उत्साह देखा जा रहा है। दोनों नेताओं के आगमन से एनडीए समर्थन में चुनावी माहौल को और मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सभा स्थल तक लाने में जुटे हुए हैं। उम्मीद है कि नेता विकास, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मैदान और आसपास की जगहों पर कड़ी निगरानी की व्यवस्था की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...