अररिया, दिसम्बर 9 -- बांका। बांसी मेला को लेकर प्रशासन व आयोजकों ने तैयारियों में तेजी ला दी है। मेला प्रांगण में साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों ने संबंधित कर्मियों को सभी जरूरी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। मेला क्षेत्र में बैरिकेटिंग, अस्थायी शौचालय, मेडिकल कैंप, पुलिस बल की तैनाती सहित भीड़ नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें सजा ली हैं और बाहर से व्यापारियों के आने का क्रम शुरू हो गया है। मेला समिति ने बताया कि इस बार मेले में धार्मिक कार्यक्रमों, झूला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी पर विशेष जोर रहेगा। लोगों में मेले को लेकर उत्साह बढ़ गया है।

हिंदी हिन्द...