भागलपुर, सितम्बर 28 -- बांका। फुल्लीडुमर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नगरडीह गांव से कुख्यात अपराधी एवं 25 हजार रुपये के इनामी जगदम्बी पंजियारा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर दोहरे हत्या कांड के अलावा आधे दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे और वह वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इलाके में राहत की सांस ली जा रही है। बताया जाता है कि आरोपी की तलाश में लंबे समय से छापेमारी की जा रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...