भागलपुर, नवम्बर 13 -- बांका। बुधवार की देर रात बांका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर पसिया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल बांका लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...