अररिया, दिसम्बर 9 -- बांका। प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभागार में मंगलवार को पीएम आवास योजना को लेकर बीडीओ अजेेश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, आवास सहायकों एवं संबंधित कर्मियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया था। बीडीओ ने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की गहन समीक्षा करते हुए लंबित आवासों की अद्यतन स्थिति तत्काल उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीएम आवास गरीब परिवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण योजना है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लाभुकों के चयन, राशि भुगतान, भौतिक प्रगति और जियो टैगिंग रिपोर्ट को समय पर पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान कई पंचायतों में काम की धीमी गति पर नाराजगी भी व्यक्त की गई। अंत में बीडीओ ने सभी कर...