अररिया, दिसम्बर 9 -- बांका। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बीडीओ, सीओ, सभी पंचायत सचिव, मुखिया, समिति सदस्य एवं विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में विशेष रूप से नलजल योजना, सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा वार्षिक कार्ययोजना तथा नई परियोजनाओं को स्वीकृति देने से जुड़े मुद्दे भी उठाए जाएंगे। प्रखंड प्रशासन ने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित रहने की अपील की है ताकि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर विस्तृत विचार-वि...