भागलपुर, नवम्बर 13 -- धोरैया। प्रखंड के एक निजी आवासीय विद्यालय से बुधवार की रात पांच बच्चे रहस्यमय परिस्थितियों में फरार हो गए। स्कूल प्रशासन को घटना की जानकारी सुबह में हुई तो हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना धोरैया पुलिस को दी गई। पुलिस ने डायल 112 की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बच्चों को देर रात पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि बच्चों के घरवालों को सूचित कर दिया गया है। घटना की जांच जारी है कि आखिर बच्चों के भागने की वजह क्या थी। स्थानीय लोग विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...