बांका, सितम्बर 3 -- बांका। हिन्दुस्तान टीम मंगलवार को करमा धरमा पर्व को लेकर नहर व बांध में स्नान करने गई तीन बच्चियां व एक बालक की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक बच्ची की हालात गंभीर बनी हुई है। हादसा बांका जिले के अलग अलग जगहों पर हुई। धोरैया के धनकुंड थाना क्षेत्र के कटहारा गांव में जहां दो बच्चियेां की डुबने से मौत हुई, वहीं पंजवारा पंचायत क्षेत्र के सिरादै गांव में एक बालक तथा फुल्लीडुमर के बदलाचक गांव में डुबने से एक बच्ची की मौत हो गई तथा एक बच्ची की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल रेफर किया गया है। धोरैया के धनकुंड थाना के कटहारा गांव के पास सैनचक नहर के किनारे बांधनुमा गड्ढे में गांव की बच्चियों मंगलवार को करमा धरमा पर्व को लेकर स्नान करने गई थी। इसी दौरान गांव के योगेन्द्र तांती की 12 वर्षीय पुत्री गौरी कुमारी तथा...