भागलपुर, सितम्बर 28 -- बांका। बांका जिले में दुर्गा पूजा की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। इस मौके पर कुश्ती प्रतियोगिता, श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम सहित कई सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे। आयोजक मंडल ने बताया कि पूजा पंडालों को सजाने का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही कलाकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगर तक पूजा पंडालों में रौनक बढ़ गई है। स्थानीय युवाओं की टोली खेलकूद और धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारी में सक्रिय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...