भागलपुर, नवम्बर 27 -- बेलहर। थाना क्षेत्र के महोता गांव में खेत में काम करने के दौरान एक मजदूर पर अचानक थ्रेसर मशीन का हिस्सा गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत बेलहर PHC लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। परिवार वालों के अनुसार घटना उस समय हुई, जब वह खेत में गेंहू की मड़ाई का काम कर रहा था। डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद गांव में चिंता का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...