सुपौल, जुलाई 22 -- बांका । पवित्र सावन माह में मंगलवार को प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर तिलडीहा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु माता के दरबार में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर परिसर में पूरे दिन घंटा-घड़ियाल की गूंज और मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। श्रद्धालु अपने परिवार और बच्चों के साथ मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचे। मंदिर समिति की ओर से दर्शन-पूजन की सुचारू व्यवस्था की गई है। सावन में मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं का विशेष आकर्षण देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...