अररिया, दिसम्बर 9 -- बांका। प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड ने जनजीवन पर गहरा असर डाला है। पछुआ हवा के कारण सुबह-शाम शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है। आम लोगों के साथ किसान एवं मजदूरों को कार्य करने में कठिनाई हो रही है। वहीं पशुपालक भी चिंतित हैं, क्योंकि ठंड बढ़ने से पशुओं में खुरपका-मुंहपका, निमोनिया व अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। कई ग्रामीणों ने बताया कि पशुओं को गर्म रखने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ रही है। प्रखंड के कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को ठंड झेलनी पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने ठंड से बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और बच्चों एवं बुजुर्गों को विशेष सुरक्षा देने की अपील की है। किसानों को भी पशुओं को समय पर टीकाकरण कराने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...