सुपौल, अगस्त 26 -- बांका। चंदाडीह पंचायत के कुशमी गांव में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर खड़ी बाइक को चोरी कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कई बार पुलिस को सूचना देने के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। पीड़ित ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...