भागलपुर, नवम्बर 27 -- धोरैया। थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में घरेलू विवाद से आहत एक युवक ने गुरुवार देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने स्थिति बिगड़ते देख तुरंत उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि युवक का परिवारिक तनाव को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी रख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...