अररिया, दिसम्बर 9 -- बांका। भरको नवटोलिया गांव में घरेलू विवाद ने सोमवार देर शाम मारपीट का रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार चचेरे भाइयों के बीच किसी पारिवारिक मसले को लेकर कहासुनी हो गई, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गई। विवाद के दौरान एक भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे परिजनों ने तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था, जो मंगलवार को चरम पर पहुंच गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं गांव में इस घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और ग्रामीणों ने आपसी विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...