भागलपुर, दिसम्बर 19 -- बांका। प्रखंड क्षेत्र में बीते कई दिनों से पड़ रहे घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह से ही घर-आंगन, सड़कें, खेत-खलिहान कोहरे की चादर में लिपटे रहे। दृश्यता कम होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक असर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीब तबके पर पड़ा, जिन्हें समय पर काम पर पहुंचने में दिक्कत हुई। पशुपालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ी, वहीं पशु-पक्षी भी ठंड और कोहरे से बेहाल नजर आए। कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी सावधानी बरतनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ठंड को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...