भागलपुर, नवम्बर 27 -- धोरैया। धोरैया-सन्हौला मुख्य मार्ग पर कुर्मा के समीप गुरुवार दोपहर एक हाईवा की चपेट में आने से बीएड की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे उठाकर धोरैया PHC पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। छात्रा कॉलेज जा रही थी, तभी तेज रफ्तार हाईवा ने पीछे से धक्का मार दिया। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन की तलाश जारी है। सड़क पर लगातार बढ़ते भारी वाहनों से स्थानीय लोग चिंतित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...