भागलपुर, अक्टूबर 10 -- बांका।बांका प्रखंड के कुरमा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में पेयजल संकट गहराने से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। बताया गया कि पीएचईडी विभाग द्वारा लाखों की लागत से निर्मित जल मीनार का मोटर स्टार्टर पिछले दस दिनों से खराब पड़ा है, जिससे जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। गर्मी न होने के बावजूद पानी की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और शीघ्र मरम्मत की मांग की है। विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...