भागलपुर, सितम्बर 15 -- बांका। सहकारिता विभाग किसानों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटक का सहारा ले रहा है। बांका जिले के विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कलाकार सरल और मनोरंजक अंदाज में किसानों को योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। इससे किसानों को ऋण, बीमा, सहकारी लाभ और अन्य सुविधाओं के बारे में सही जानकारी मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रयास की सराहना हो रही है। किसानों का कहना है कि इस तरह की पहल से उन्हें योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...