भागलपुर, जून 18 -- बांका। रजौन प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर कठोंन पंचायत स्थित करसानी गांव में मंगलवार की शाम एक सात वर्षीय बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई। मृतका की पहचान शांति कुमारी, पिता सुधीर कुमार पासवान के रूप में हुई हैlघटना के संबंध में मृतका के बड़े पापा मुकेश पासवान ने बताया कि शांति मंगलवार की शाम करीब चार बजे घर के सामने स्थित मंदिर के पास जापा नल से पानी भरने गई थी। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डस लिया।घटना के बाद परिजन आनन फानन में बच्ची को रजौन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया।मासूम बच्ची की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...