भागलपुर, नवम्बर 13 -- बांका। क्षेत्र के किसानों के लिए इस वर्ष आलू की फसल उम्मीदों से भरी साबित हो रही है। मौसम अनुकूल रहने और समय पर सिंचाई होने से आलू की बंपर पैदावार की संभावना जताई जा रही है। किसान बताते हैं कि इस बार खेतों में आलू की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों बेहतर हैं। कृषि विभाग ने भी किसानों को उन्नत बीज और खाद की व्यवस्था कराई थी, जिसका असर अब खेतों में दिख रहा है। स्थानीय बाजारों में भी आलू की मांग बढ़ने से किसानों में उत्साह है। अच्छी पैदावार से किसानों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...