भागलपुर, सितम्बर 21 -- बांका। आनंदपुर थाना पुलिस ने शनिवार को फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता पाई है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि कांड संख्या 02/24, दिनांक 04/04/24 के मामले में दर्ज प्राथमिकि अभियुक्त योगेंद्र शर्मा एवं चौधरी शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आनंदपुर थाना क्षेत्र के मोहनडीह गांव निवासी हैं। उन पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने, मारपीट और लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...