भागलपुर, सितम्बर 21 -- बांका। अमरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने शव देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। युवती की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस आसपास के थानों को सूचना देकर गुमशुदगी की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि युवती की हत्या कर शव यहां फेंका गया हो सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। इधर, घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...