भागलपुर, दिसम्बर 5 -- सुपौल। तेज रफ्तार के कारण गुरुवार देर रात एक बोलेरो अनियंत्रित होकर रेलवे के हंटर में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना चकला निर्मली मोड़ के पास की है। गनीमत रही कि बोलेरो में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बोलेरो में पांच लोग सवार थे जिसमें दो लोगों को मामूली चोटें आई है। देर रात ही दोनों घायल प्राथमिक इलाज कर अपने अपने घर लौट गए। लोगों की मानें तो तेज रफ्तार के कारण चालक को टर्निंग का पता नहीं चल पाया और अनियंत्रित होकर रेलवे हंटर में उछलते हुए गिर गया। प्रभारी थानाध्यक्ष सुमित भारती ने बताया कि सूचना मिली है। हालांकि किसी को कुछ नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...