बस्ती, फरवरी 22 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने बाउंड्रीवाल गिराने को लेकर हुए विवाद में मुकदमा दर्ज किया है। वाल्टरगंज के बड़कुईया निवासी रामस्वभाव वर्मा ने तहरीर में बताया है कि उन्होंने कोतवाली के खोराखार में जमीन की रजिस्ट्री कराई है। आरोप है कि इस जमीन पर बनी बाउंड्रीवाल को कुछ लोग जेसीबी लगाकर गिराने लगे। सूचना पर बेटा शैलेश गया और रोका तो उसे अपशब्द कहते हुए फौजदारी पर आमादा हो गए। बाउंड्रीवाल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मड़वानगर निवासी राजदेव तिवारी व अन्य पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...