भदोही, सितम्बर 27 -- भदोही, संवाददाता। शारदीय नवरात्र की चौथी तिथि के दिन शुक्रवार को भी जिले के प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मां कूष्मांडा की आरती उतार कर मंगल की कामना किया। आस्थावानों ने माता रानी के सामने शीश नवाया। सुबह से लेकर देर शाम तक दर्शन-पूजन का क्रम चलता रहा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा के नौ स्वरूपों में चौथी स्वरूप मां कूष्मांडा को दुनिया का रचयिता माना जाता है। माता रानी की आराधना करने से भक्त की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं। दुनिया की रचना करने के कारण माता का हृदय कोमल है। सच्चे मन से केवल याद करने पर सभी मुरादे आस्थावानों की पूरी कर देती हैं। उधर, शहर के कटरा शीतला माता मंदिर, हरि मंदिर, छितनी तालाब मंदिर, शारदा माता मंदिर पिपरी, ज्ञानपुर के घोपइला देवी मंदिर, गोपीगंज के दुर्गा मंदि...