मुंगेर, मई 5 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर जंक्शन पर रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे उसे समय आपाधापी की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब कामाख्या से दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 15658 ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस जमालपुर आने वाली थी। जमालपुर स्टेशन की पूछताछ केंद्र से मेल की आने की सूचना प्रसारित हो रही थी, लेकिन हर सेकंड व मिनट में प्लेटफार्म संख्या बदलने की सूचना पाकर यात्रियों में कौतूहल की स्थिति उत्पन्न हो गयी। यात्रियों ने बताया कि ऐसी स्थिति करीब चार बार उत्पन्न हुई है। दरअसरल, पूरा मामला यह है कि जमालपुर प्लेटफार्म संख्या एक पर मेल आ रही थी। यात्री आराम से प्लेटफार्म नंबर एक पर ही ट्रेन का इंतजार करने और अपने अपने कोच की ओर मुंहकर करके खड़े थे। अचानक सूचना प्रसारित हुई कि प्लेटफार्म संख्या एक नहीं, बल्कि दो पर ट्रेन आएगी। अचानक सूचना मिलते ह...