सहरसा, जनवरी 15 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। महिषी प्रखंड अंतर्गत झाड़ा एवं ऐना पंचायत को जोड़ने वाली बहोरबा-बेलडाबर 12 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। खगड़िया सांसद ने बताया कि इस अति महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण 52 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिसे एक वर्ष के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस सड़क के लिए ग्रामीण लंबे समय मांग कर रहे थे। बीते लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण नहीं होने पर वोट बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग तीन-चार वर्ष पूर्व सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन आधा-अधूरा कार्य कर संवेदक गायब हो गया। मंगलवार को सांसद राजेश वर्मा के झाड़ा पंचायत भवन में हुए बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग रखी। सांसद...