बांका, अगस्त 2 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के खेसर-तारापुर मार्ग में बहोरना गांव के पास लोहागढ़ नदी के ध्वस्त पुल का डायवर्सन नदी में आई बाढ़ से फिर टूट गया है। जिससे इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। गुरुवार की देर रात जोरदार हुई बारिश से नदी उफना गई। जिससे नदी में बने करीब 100 फीट लंबे डायवर्सन का 40 फीट बिचला हिस्सा नदी में समा गया। जिससे शुक्रवार की सुबह से इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। जिससे इस मार्ग से आने जाने वाले वाहनों एवं खेसर-तारापुर जाने वाले यात्रियों के समक्ष एक बार फिर विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। यहां मालूम हो कि सालभर पूर्व बरसात के दिनों में नदी में आयी बाढ़ से डायवर्सन ध्वस्त हो गया था। जिसके एक सप्ताह बाद इसकी मरम्मती कर आवागमन चालू किया गया। इस साल फिर डायवर्सन टूट जाने से खेसर...